
राजनोली नाके की स्वीट हार्ट में चली गोली ।बार मालक गंभीर रूप से जख्मी।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 30, 2019
- 883 views
राजनोली नाके की स्वीट हार्ट में चली गोली ।
बार मालक गंभीर रूप से जख्मी।
अज्ञात आरोपी फरार ।
भिवंडी । संवाददाता । कोन गांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मुंबई नासिक हाइवे राजनोली नाका स्थित स्वीट हार्ट लेडीस आर्केस्ट्रा बार के मालक अमोल बोराडे पर अज्ञात मोटरसाइकिल हेलमेट धारी हमलावर द्वारा फायरिंग कर फरार होने की सनसनी घटना घटित हुई है। इस गोलीबारी कांड में आर्केस्ट्रा बार मालक गंभीर रुप से जख्मी हुआ है। जिन्हें उपचार हेतु ठाणे के ज्यूपिटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनोली नाका पर स्थित स्वीट हार्ट नामक लेडीस आर्केस्ट्रा बार के मालक अमोल बोराडे को उस समय अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग किया गया जब वह रात ढाई बजे बार के बाहर सिगरेट पीने के लिए आये थे । उसी समय पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावर हेलमेट धारी ने उनके ऊपर पिस्तौल से फायरिंग कर फरार हो गया । गोली बार मालक के कंधे के नीचे लगी और पार होकर निकल गई । अमोल घायल होकर बाहर की तरफ जान बचाकर भागे । जिसे देखकर बार के सफाई कर्मचारी ने लोगों को बुलाकर उन्हें पास के हॉस्पिटल मे प्राथमिक उपचार के बाद ठाणे के ज्यूपिटर में भर्ती कराया गया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इस घटना की खबर मिलने के बाद कोन गाँव पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर पंचनामा किया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के संरक्षण में रातभर चल रहा हैं जिस्म की मंडी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोन गाँव पुलिस स्टेशन अंर्तगत दर्जनों डांस बार ,आर्केस्ट्रा लेडीस बार ,लाँजिग बोर्डिंग शाम होते ही शुरू हो जाता है। और देर रात तक जिस्म की मंडी सजी रहती है। पुलिस के नाक के नीचे ही गैर कानूनी तरीके से यह धंधा फलफुल रहा है। किन्तु पुलिस इन अवैध धंधों पर कारवाई ना करते हुए इनका संरक्षण करती हैं जिसके कारण से इस क्षेत्र में अपराधियों को छिपने तथा रुकने की जगह मिल जाती है। इसलिए आये दिन इस क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है।
महिला राहगीरों तथा मुसाफिरों के साथ छेड़छाड़ ।
राजनोली नाके से मुंबई , पुणे, नासिक , गुजरात, राजस्थान आदि नजदीक शहरों के आने जाने के लिए लक्ज़री बसे मिलती हैं। जिसके कारण नाके पर सुबह शाम मुसाफिरो की भीड़ लगी रहती है। किन्तु इन आर्केस्ट्रा लेडीस बारों तथा लाँजिग बोडिंग के कारण शराबियों द्वारा आये दिन मुसाफिरों के छेड़छाड़ किया जाता है। वही पर राजनोली गाँव तथा सोनाले गाँव का सरहद होने के कारण यहाँ काफी लोग रहते हैं। जिन्हें काम के लिए पुर्णा, काल्हेर, सोनाले माणकोणी नाका जाना पड़ता है। देर रात से काम से लौटी महिलाओं के साथ भी मनचले तथा शराबियों द्वारा तानाकशी तथा छेड़छाड़ किया जाता है। परन्तु राजनोली नाका पर बनी कोन गाँव की पुलिस चौकी इन मनचलों पर कारवाई करने से कतराते है। जिसके कारण इस नाके पर मुसाफिरों को रुकना तथा देर रात से लौटी महिलाओं को रास्ता चलना भी दुर्भर हो गया है।
बार मालिकों द्वारा बंग्लादेशीय युवतीयों से करवाया जाता हैं डांस।
सुत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कोनगांव पुलिस स्टेशन के अंर्तगत दर्जनों आर्केस्ट्रा बार ,डांस बार तथा लांजिग बोंडिग होने के कारण यहाँ बंग्ला देशीय लड़कियों को पकड़ने की सबसे ज्यादा घटनाएं घटित होती है। आये दिन कोन गांव पुलिस द्वारा बंग्ला देशीय महिलाओं को इन आर्केस्ट्रा बार ,डांस बार ,तथा लाँजिग बोडिग से पकड़ी जाती है। अधिकांश बार मालकों द्वारा बंग्ला देशीय युवतियो से बार में डांस करवाया जाता है। तथा इन्हें रहने के लिए टेमघर, भादवड़,राजनोली ,पिंपलास ,गोवा नाका तथा कोन गांव में नाम बदलकर बार में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ रखा जाता है। पुलिस जानकारी रखते हुए इन बंग्ला देशीय महिलाओं पर कारवाई नहीं करती है।
कोनगाँव पुलिस के अनुसार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस दल गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की गई है। साथ ही भिवंडी कांइम ब्रांच के तरफ से भी जांच शुरु किया गया है। बार मालिक के ऊपर हमला क्यों हुआ ? इस बात का पता पुलिस जांच के बाद ही चलेगा।
रिपोर्टर