
भांडुप मे रक्तदान शिविर का आयोजन
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Jun 02, 2019
- 659 views
मुंबई ।। भांडुप पश्चिम मे BPES स्कूल के पास भैरव मेडिकल की देखरेख मे पल्लवी ब्लडबैक द्वारा रक्तदान यानी महादान का शिविर आयोजन किया गया था। भारी संख्या लोगों ने आकर रक्तदान किया।
हसमुख जैन ने बताया कि रक्तदान का आयोजन हर साल किया जाता है। इसमें महाराष्ट्र नगर, फरिदनगर नगर, हुनमान नगर, प्रताप नगर और आस पास के सभी पुरुष और महिलाएं समलित होती है। यहाँ पर उपस्थित लोगों रक्तदान करके अपने आप को खुश नसीब महसूस कर रहे थे। क्योंकि उनके द्वारा किया गया रक्त दान किसी का जीवन बचा सकता हैं।
प्रदीप जैन ने कहा कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए और इस आयोजन में आए लोगों का आभार ब्यक्त किया।
रिपोर्टर