ईवीएम के विरुद्ध भिवंडी में घंटानाद आंदोलन

भिवंडी ।। वंचित बहुजन अघाड़ी एवं एआईएमआईएम  द्वारा  ईवीएम के विरोध में भिवंडी तहसील कार्यालय के सामने घंटानाद आंदोलन करके तहसीलदार एवं प्रांत अधिकारी को  ज्ञापन सौंपा गया है।जिसमें आगामी  होने वाले महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव वैलेट पेपर से कराने की मांग की गई है ।
           उक्त संदर्भ में एआईएमआईएम भिवंडी जिलाध्यक्ष शादाब उस्मानी ने बताया कि वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष एड.प्रकाश आंबेडकर के निर्देश पर सोमवार सुबह 11 बजे एआईएमआईएम एवं वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय के सामने घंटानाद आंदोलन किया। जिसमें अनिल भवार, एड.अमोल कांबले,अशोक जाधव,रमेश अन्ना, नियाजभाई चायवाला,बदलभाई,बादशाह भाई,वसीम सिद्दीकी,मीरा मते एवं रसूल खान सहित भारी संख्यामें एआईएमआईएम एवं वंचित बहुजन अघाड़ी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। आंदोलन के दौरान एआईएमआईएम एवं वंचित बहुजन अघाड़ी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ईवीएम हटाओ देश बचाओ एवं ईवीएम से,प्रांतवाद से,जातिवाद एवं धर्मवाद से आज़ादी दिलाने का नारा लगा रहे थे।घंटानाद आंदोलन के बाद एआईएमआईएम एवं वंचित बहुजन अघाड़ी के पदाधिकार्यों ने तहसीलदार एवं प्रांत अधिकारी को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया ।ज्ञापन देते हुए शादाब उस्मानी ने कहा कि देश की जनता का विश्वाश ईवीएम मशीन से उठ चुका है इसलिए आगामी माह अक्टूबर  में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव वैलेट पेपर द्वारा ही कराया जाए , ताकि देश की जनता का विश्वास लोकतंत्र पर कायम  रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट