
भिवंडी पुलिस ने चोरों द्वारा चोरी किया गया २१ लाख रुपये का समान शिकायतकर्ताऔ को किया वापस
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 26, 2019
- 751 views
विभिन्न पुलिस थानो में दर्ज ६० मामले का किया निपटारा
भिवंडी ।। भिवंडी शहर में पुलिस प्रशासन के चुस्त कार्य शैली से विभिन्न थानों में दर्ज चोरी के ६० मामले सुलझा कर शिकायतकर्ताऔ का चोरी हुआ समान वापस करने का कार्यक्रम भिवंडी पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व विभाग कार्यालय स्थित चेतना हाल में संपन्न हुआ। जिसमें ६० शिकायतकर्ताऔ को कुल २१,९८,९०१ रुपये का समान वापस किया गया । चोरी हुआ समान वापस मिलने पर शिकायतकर्ताऔ में खुशी जाग उठी। 
भिवंडी पुलिस परिमंडल -२ के अंर्तगत नारपोली ,कोनगांव, शांतिनगर , शहर पुलिस, भोईवाडा , तथा निजामपुर पुलिस स्टेशन कुल ६ पुलिस थाना का समावेश है। जिसमें मोबाइल , चैन स्नॅचिग , मोटरसाइकिल , सोने चाँदी के आभूषण चोरी के असंख्य मामले दर्ज है। जिसमें ६० मामले को सुलझा कर न्यायालय प्रकिया पूरी करते हुए समान की पहचान करवा कर शिकायतकर्ताऔ को वापस किया गया । जिसमें २० दो चकिया वाहन, २३ मोबाइल, ६ चार चकिया वाहन, २३ मोबाइल, ८ सोने चाँदी के आभूषण कुल २१,९८,९०० रुपये का समान चोरों द्वारा जब्त किया गया था। जिसकी शिनाकत कर शिकायतकर्ताऔ को भिवंडी पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल के हाथों सहायक पुलिस आयुक्त नितीन कौसडीकर व विनायक करले की उपस्थिति में वापस किया गया ।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल ने कहा कि पुलिस नागरिकों के संरक्षण के लिए है नागरिकों के चोरी हुआ समान को वापस करवाना पुलिस कर्तव्य है। नागरिकों को भी पुलिस से शिकायत करने के लिए आगे आना चाहिए जिसके कारण नागरिकों में फैला पुलिस के बारे में गलतफहमी दूर हो सके । आज हम पचास प्रतिशत चोरी का प्रकरण सुलझा कर नागरिकों का चोरी हुआ समान वापस कर रहे हैं। कारीवली गांव में महिला के सोने के आभूषण चोरी हो जाने पर पुलिस द्वारा वापस मिलने पर पुलिस कर्मियों को धन्यवाद किया इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिदें ,रमेश काटकर,ममता डिसोजा,सुभाष कोकाटे,कल्याण राव कर्पे , विजय डोलस सहित भारी सख्या में नागरिक उपस्थित थे।
रिपोर्टर