पीड़ित महिला से स्थापित करना चाहता था शारिरिक संबंध

पडघा पुलिस स्टेशन के हवलदार पर विनयभंग का मामला दर्ज 

भिवंडी ।।  भिवंडी तालुका के पडघा पुलिस स्टेशन में पति सहित सास ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाली पीड़ित महिला को चौकसी करने के बहाना बनाकर एकांत में बुलाकर विनयभंग करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला के शिकायत पर हवलदार के खिलाफ विनयभंग का मामला पडघा पुलिस ने दर्ज कर लिया गया है।
            प्राप्त जानकारी के अनुसार पडघा पुलिस स्टेशन में  २८ वर्षीय विवाहित महिला ने अपने पति मंगेश सालुंखे , ससुर विष्णु सासू बेबी , देवर गणेश  व नंनद माया ( सर्व निवासी पडघा )  के विरुद्ध १७ अप्रैल २०१९ को भादंवि कलम ४९८ ,३२३,५०४,५०६ प्रमाणे गुनाह दर्ज करवाया था , जिसका ब्यान दर्ज करने आई पीड़ित महिला को पुलिस हवलदार देवीदास चौहान ने पुलिस स्टेशन में बना पोटमाला पर ले जाकर शारिरिक सुख की मांग किया । जिससे भयभीत होकर पीड़ित महिला अपने मायके कोपरगांव ,जिला अहमदनगर  चली गयी । परन्तु हवलदार के पास पीड़ित महिला का मोबाइल नंबर होने के कारण बार बार पडघा के आस पास आने तथा होटल में ठहरने के कहकर तंग करने लगा। जिसे तंग आकर  महिला ने ठाणे के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डाॅ शिवाजी राठोड को लिखित शिकायत पत्र देकर हवलदार पर कारवाई करने की मांग की। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिसकी चौकसी करने हेतु पडघा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को आदेश दिया गया था।  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश मनोरे जिसकी सखोल चौकसी कर पुलिस हवलदार देवीदास चौहान के खिलाफ  भादंवि कलम ३५४(अ)(ड)२,५०४,५०६ प्रमाणे गुनाह दाखल किया गया है। गुनाह दाखल होते ही हवलदार फरार हो गया जिसकी तपास महिला अधिकारी रेखा लोढे कर रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट