भिवंडी में मोबाइल पर चेंटिग के दौरान विवाद होने पर जानलेवा हमला

भिवंडी ।। मोबाइल पर  चेंटिंग करते हुए दो मित्रों में हुए विवाद के कारण मित्र द्वारा मित्र के सर पर लकड़ी के डंडे से‌‌ मारकर हत्या करने की घटना १७ जून को भिवंडी तालुका के वेहले गांव के दादोबा चौक पर घटित हुई थी। इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी मित्र का उपचार के दौरान सोमवार को मृत्यु हो गयी।

गौरतलब हो कि भिवंडी तालुका के वेहेले गाँव के दादोबा चौक पर रोशन बालकृष्ण चव्हाण (१७) व आशिष रमन थले (१८) दोनों मित्रों में प्रतिदिन मोबाइल पर चेंटिग करते थे। किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया, जिसमें आशिष रमन थले ने लकड़ी के डंडे से रोशन बालकृष्ण चव्हाण के सर पर हमला कर दिया। जिसके कारण रोशन बेशुद्ध होकर वही गिर गया। बेशुद्धावस्था में प्रथम उपचार हेतू ठाणे के टायटन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहाँ पर सिर का शस्त्रक्रिया किया गया। किन्तु पांच दिन के अंदर रोशन की हालत चिंताजनक होने के कारण अधिक उपचार करने के लिए मुंबई स्थित केईएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ पर उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। नारपोली पुलिस स्टेशन ने पहले आपसी विवाद के मामले को संज्ञान में लेते हुए आशिष रमन थले पर भादंवि.कलम ३०७ प्रमाणे गुन्हा दाखल कर हिरासत‌ में लिया था। हिरासत में लेने के बाद न्यायालय में हाजिर भी किया गया था। जहां न्यायालय ने आशिष को जमानत भी दे दी है। किन्तु उपचार के दौरान रोशन बालकृष्ण चव्हाण की मृत्यु हो जाने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। तथा पुलिस प्रशासन से पुनः हिरासत में लेने की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट