ऐक्टिवा खड़ी कर लघुशंका करने गये व्यक्ति का लैपटॉप चोरी

भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के रहनाल गांव चरनीपाडा  रोड पर ऐक्टिवा खड़ी कर लघुशंका करने गये व्यक्ति का लैपटॉप चोरी कर अज्ञात वाहन चालक लेकर फरार हो गया ।

प्रसांत भांगरे काम से रहनाल गांव के चरनीपाडा गये हुए थे कि रास्ते में लघुशंका के कारण श्मशान के पास ऐक्टिवा खड़ी कर ऐक्टिवा पर बैग रखकर लघुशंका करने लगे. पीछे से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ऐक्टिवा पर रखा बैंग लेकर फरार हो गयें. बैंग में लैपटॉप ,पेनकार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस, मतदान पहचान पत्र , जैसे अन्य सामान व कागज पत्र थे. प्रसांत भमारे ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई. पुलिस ‌ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट