भिवंडी मनपा की लापरवाही के कारण जल जमाव, शहर में बाढ़ जैसी स्थिति
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 25, 2019
- 387 views
भिवंडी।। शहर में लगातार हो बारिश के कारण पदमानगर, कमला होटल , शास्त्रीनगर , तीनबत्ती , शिवाजी चौक , नदीनाका , म्हाडा कालोनी आदि निचले हिस्सों में पानी भरने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी हैं इसके साथ गटर का पानी दुकानों तथा घरों में जाने के कारण रहिवासियों तथा व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ हैं. तीन बत्ती भाजी मार्केट , कमला होटल ,पदमानगर शास्त्री नगर में स्थानीय निवासी घुटने भर पानी में चलने के लिए मजबूर हैं. भिवंडी मनपा प्रशासन ७० लाख रुपए खर्च कर दैनिक मजदूरों द्वारा नाला सफाई करवाया था.किन्तु सफाई में भी भष्ट्राचार होने के कारण आज शहर के काई इलाकों में पानी भरा हुआ हैं ।
भिवंडी मनपा प्रशासन के लापरवाह अधिकारियों के कारण लोग बाढ़ जैसे हालात में रहने के लिए मजबूर हैं. लगातार बारिश के कारण शहर का जीवन अस्त व्यस्त हैं. स्थानीय निवासियों में मनपा प्रशासन पर आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं. काई नागरिकों ने बताया कि इन क्षेत्रों में तीन तीन साल से गटर की सफाई नहीं किया गया हैं लोग बारिश के पहले आते हैं गटर का ढक्कन खोलकर ऊपरी कचरा साफ कर चले जाते हैं किन्तु गटर में जमा कचरा व मिट्टी नही निकालने के कारण प्रत्येक वर्ष बारिश में इस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता हैं भिवंडी मनपा सिर्फ कागजों पर सफाई ही करती हैं ।
रिपोर्टर