स्वावलंबन बचत गट में पाँच हजार महिलाओ ने लिया हिस्सा

मुंबई । अँधेरी मे वार्ड नम्बर 80मे पी एस फाउंडेशन द्वारा महिला स्वावलंबन बचत गट का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मे  लगभग 5000हजार महिलाओ ने भाग लिया सब बचत गट महिलाओ को प्रदीप शर्मा द्वारा भेट दिया गया और साथ मे 10वी वा 12वी पास बच्चो को भी पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व पी एस फॉउन्डेशन के प्रमुख सलाहकार प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे प्रदीप शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ  किया कर्यक्रम में उपस्थित रहे महेश शेट्टी, अजय तिवारी, अजय गुप्ता रश्मि उपाध्याय, निर्मला यादव, नंदा वर्गिस, रजनी पाटिल व लता सूर्यवंशी आदि सभी मुख्य महिलाओं का प्रदीप ने स्वागत कर सम्मनित किया व उपहार प्रदान किया प्रदीप शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि इसी प्रकार महिलओं का सम्मान कर प्रोत्साहित करता रहूंगा कार्यक्रम का समापन बहुत हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण हुआ ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट