
कामराज नगर मे गणतंत्र दिवस पर रहवासियों का उमडा सैलाब
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Jan 29, 2020
- 680 views
मुंबई।। धाटकोपर के कामराज नगर मे 26 जनवरी को गंणतंत्र दिवस पर साई दर्शन सोसायटी के के तरफ से झंडा फहराया गया। इस पवन बेला पर बहुत से राजनेता और समाजिक समाजसेवक उपस्थित थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अनिल कासर साहेब और चंद्रशेखर पुजारी शेट्टी का बहुत धूमधाम से सत्कार किया गया । साईं दर्शन सोसायटी नंबर 101 ए कामराज नगर घाटकोपर ईस्ट साईं दर्शन सोसायटी के सारे कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। बालासाहेब टौर, गंगू नाईक,श्रीपत शिर्के, धना, सुदर्शनी प्रकाश मावले, यल आदिनारायन, अगाया, एम यासूरी,सारे कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। आभारी मात्रा मे महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
रिपोर्टर