
जमुई खैरा -सोनो मुख्य मार्ग नरियाना पुल के समीप सडक़ दुघर्टना हुआ जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 22, 2019
- 3012 views
जमुई खैरा ।। सोनो मुख्य मार्ग नरियाना पुल के समीप सडक़ दुघर्टना हुआ जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ ।जब
खैरा अस्पताल में भर्ती हुआ तो उन्हें जवाब दिया की पटना ले कर चल जाये इनको क्योंकि बहुत ही गंभीर रूप से चोट हैं जब पटना जा रहे थे तब ही पटना पहुंचते ही उनका एंबुलेंस में है दम टूट गया जिससे कि उनका वही पर मौत हो गई और मौत की खबर सुनते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी मातम छा गया जिसका शरीर आज सुबह मांगो बंदर पहुंचा
जिससे कि पूरे ग्रामीण में उदासी छाए हुए हैं उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे जमुई के पूर्व विधायक श्री अजय प्रताप सिंह और हजारों ग्रामीण शामिल हुई।।
ग्रामीणों का कहना है कि हमने रोशन नहीं
बल्कि एक राष्ट्रवाद हम खो दिए
कचहरी कलव नवयुवक संघ मंगोबन्दर
रिपोर्टर