
मलेशिया से चल रहा ड्रग्स का कारोबार,7 गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Aug 04, 2018
- 679 views
मुंबई ।नवी मुंबई के रसायनी, तलोजा और कोपरखैरणे परिसर में डीआरआय ने शुक्ररवार देर रात को छापा मारकर लगभग 37 करोड़ रूपय का अमलीय पदार्थ जप्त किया है। इसमें 253 किलो केटामाईन और 12 किलो मेटाफेटामिन जप्त किया गयभाई ।इस आंतरराष्ट्रीय अंमलीय पदार्थां के गोरखधंदा को मलेशिया से तस्करों के गिरोह द्वारा चलाया जा रहा है। इस मामले में 7 लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है ।
अमलीय पदार्थो की तस्करी के लिए शिक्षित युवको का उपयोग किया जा रहा है ।मलेशिया से अमलीय पदार्थ की तस्करी केलिए मुम्बई के आस पास के परिसरो किराए पर गोडाउन लिया गया था ।नवी मुंबई के रासायनि में किराए के एक प्लांट में केटामाइन तैयार किया जा रहा था ।इसके बाद यहां से उसे कार्गो के माध्यम से निर्यात किया जा रहा था ।इसे डिटर्जेंट पावडर बताकर निर्यात किया जाता है ।लेकिन संदेह के आधार पर डीआरआई द्वारा किये गए जांच के बाद इस गिरोह का पर्दाफाश हो गया है ।
रिपोर्टर