जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी ग्राम पंचायत बरांव को भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत बनाऊंगी--- हिना देवी





नोखा/रोहतास:  प्रखंड के ग्राम पंचायत बरांव क्षेत्र से मुखिया प्रत्याशी  हिना देवी, पति बब्लू गुप्ता ने बरांव,विशनपुरा,डंगराटोला,मनीपुर,पेनरा,जखनी गांवों का दौरा करते हुए प्रेस को बताया कि पंचायत की 15 वार्डों में विकास करना हमारा प्रथम लक्षण है। हिना देवी ने कहा कि पंचायत के लोग अगर मुझे सेवा करने के एक बार मौका देते हैं तो ग्राम पंचायत को रोहतास में प्रथम स्थान लाने के कार्य करूंगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान मुखिया जनता के वादों पर खर्रा नहीं उतर सके। हिना देवी ने कहा कि बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जल नल एवं  सुलभ शौचालय मैं बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है। उन्होंने कहा कि गरीबों को प्रधानमंत्री आवास, जन कल्याणकारी योजना, वृद्धा पेंशन, नली-गली को संचालन करने की जिम्मेदारी मेरी होगी। उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों पर मैं पानी फेरने नहीं दूंगी। हिना देवी ने कहा कि संविधान में महिलाओं को जो सम्मान मिला है घर से लेकर पंचायत तक  सवारना संभालना अपना दायित्व‌ हैं। श्रीमती हिना देवी ने कहा कि जनता मुझे मुखिया बनाती है तो पंचायत को भयमुक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का कार्य करूंगी। उन्होंने कहा कि पंचायत के सभी मतदाताओं हमारे परिवार के अंग है परिवार के मुखिया को सभी का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भय मुक्त जाति प्रथा से ऊपर उठकर पंचायत के विकास हेतु मतदान करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट