सीए व डाॅक्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 17, 2024
- 423 views
भिवंडी के गुणवान छात्र करेंगे भिवंडी का नाम रोशन - संतोष शेट्टी
भिवंडी। पद्मानगर क्षेत्र के रहने वाले चार छात्रों ने सीए और एक छात्र एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। सभी विद्यार्थी मार्कंडेय महामुनि पुस्तकालय में शिक्षा अर्जित की है। जिसे देखते हुए मार्कंडेय महामुनि लाइब्रेरी समिति की ओर से सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.जहां पर भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष व स्थानीय पूर्व नगरसेवक संतोष शेट्टी ने इन मेधावी छात्रों का सम्मानित किया। अमंचा रोहिल, गुडेल्ली गणेश, विशाल मौर्य,लोकेश गग्गर और एमबीबीएस स्नातक चिन्नम वेणुगोपाल को सम्मानित करते हुए संतोष शेट्टी ने कहा कि उनकी कड़ी मेहनत, परिवार का समर्थन और मार्कंडेय महामुनि पुस्तकालय में अध्ययन करने के अवसर ने छात्रों की सफलता में बहुत योगदान दिया। उन्होंने कहा की 15 साल पहले महानगर पालिका के माध्यम से पद्मानगर क्षेत्र में शुरू की गई मार्कंडेय महामुनि लाइब्रेरी ने कई विषयों पर आधारित किताबें उपलब्ध कराई गई है। जिसका फायदा गरीब गरजू विद्यार्थियों को मिल रहा है और सफलता हासिल कर रहे हैं।
इस अवसर पर सिद्धिविनायक सेवा संस्था के अध्यक्ष ईश्वर पामू, भाजपा दक्षिण मंडल के अध्यक्ष कोंडा मोहन, पुस्तकालय समिति के कार्यकारी सदस्य आडेप श्रीनिवास, प्रथम शेट्टी, ईराबत्तीनी लक्ष्मीनारायण,सांबरी रमेश, अन्नलदास किरण,कट्टम गडावर, संभाजी राजे, कृष्णराम गडकर आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर