नंदी ने पिया दूध,पानी ,मंदिर में उमड़ी भीड़


तलेन ।। नगर में एक अद्भूत नजारा देखने को मिला है। नगर के मनकामेश्वर महादेव मंदिर  में नंदी की मूर्ति ने अचानक  पानी व दूध पीना शुरू कर दिया। लोगों को जब पता लगा तो मंदिर में नंदी को दूध ,पानी पिलाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह एक पुरुष व महिला  चम्मच से  नंदी को दुध व पानी पिला रही है   और चम्मच का  पानी कुछ ही देर में खाली हो जाता है फिलहाल मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट