भिवंडी अपराध शाखा पुलिस के हाथों लगा हथियारों का जखीरा

बुरहानपुर मध्य प्रदेश से आया था तस्कर गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी अपराध शाखा -2 पुलिस ने मानकोली नाके के पास से एक युवक को हिरासत में उसके पास से 7 देशी माउजंर पिस्तौल व 10 जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस कार्रवाई के बाद भिवंडी अपराध शाखा -02 के पुलिस हवलदार सुनिल दशरथ सालुंखे की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने मध्य प्रदेश निवासी गुरूचरण छबीला सिंह जुनेजा (23) के खिलाफ भारतीय हथियार कायदा कलम, 3,25 सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 37(1)(3) 135 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भिवंडी अपराध शाखा -2 पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक मध्य प्रदेश से भिवंडी में देशी बंदूक के साथ आने वाला है। पुलिस ने मुंबई नासिक हाइवे स्थित अंजूर पेट्रोल पंप की तरफ जाने वाले रास्ते पर जाल बिछा कर पांचोरी, खकनार बुरहानपुर मध्य प्रदेश निवासी गुरुचरण छबीला सिंह जुनेजा ( 23 ) को हिरासत में ले लिया और तलाशी के दरमियान उसके पास से 7 देशी माउजंर पिस्तौल व 10 जिंदा कारतूस कुल 2,16,800 रूपये कीमत का मुद्देमाल बरामद किया है। भिवंडी में हथियार किसे बिक्री करने के लिए आया था। इसकी जांच भिवंडी अपराध शाखा पुलिस के पुलिस निरीक्षक केदार कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट