पुलिस का डर दिखाकर दो लाख की ऑनलाइन ठगी

भिवंडी। भिवंडी में ठगबाजों ने अपना जाल बिछा विभिन्न तरीकों से ठगी करने की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। वही पर स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। शहर के आर्शीवाद नगर कामतघर परिसर में रहने वाले एक व्यक्ति से खुद को पुलिसकर्मी बताकर वीडियो कॉल कर उससे 1 लाख 75 हजार 804 रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर कर ऑनलाइन ठगी की है। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आर्शीवाद नगर कामतघर के स्वामी पेंटय्या अवधूत के मोबाइल फोन एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोनकर्ता ने कहा कि वह फेडेक्स कंपनी से बोल रहा है और आपका पार्सल वापस आया है, उस समय स्वामी ने यह कहकर टाल दिया था कि उसका कोई पार्सल नहीं है। सामने वाले ने कहा कि आपका आधार कार्ड का पता और फोन नंबर पार्सल पर लिखा है। यदि आपके आधार कार्ड के दुरुपयोग के बारे में कोई संदेह हो तो इसकी शिकायत करें। इसके लिए मैं आपसे मुंबई क्राइम ब्रांच से संपर्क करा देता हूं। इस प्रकार स्वामी को अपने विश्वास में लिया और मोबाइल फोन पर स्काइप एप्प डाउनलोड कर विडियो काॅल करने के लिए कहा। उस वक्त वीडियो कॉल में एक पुलिस अधिकारी बैठा हुआ नजर आया और उसके पीछे वाली दीवार में लगी बोर्ड पर एम.सी.बी.और मुंबई पुलिस का लोबो लिखा हुआ था। जिसके जरिए उसने श्रीशम इंटरप्राइजेज का बैंक अकाउंट और अपना अकाउंट नंबर और आई.एफ.सी नंबर अभियोजक ने बताया और स्वामी अवधूत से विभिन्न बैंक खाते में रकम जमा करवा लिया तब स्वामी को ठगी जाने का एहसास हुआ। जिसकी शिकायत पर शहर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 170,419,420 सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक डगले कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट