
माता बनी कुमाता जन्म देने के बाद बच्चे को बधार में फेक कर हुई फरार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 14, 2023
- 318 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर (कैमूर) ।। जिला में बेटियों पर अत्याचार खत्म नहीं हो रहा है। बेटी का कोई सम्मान नहीं है। खुद एक मां ही ऐसा घटना का अंजाम दी है। जब की खुद किसी एक मां की बेटी रही होगी यह शोभा नहीं देता है। कुछ ऐसा ही मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के भैसहत कला गांव में देखने को मिला है। जहां कि गांव के गेहूं खेत में एक नवजात शिशु जन्म देने के बाद निर्दई होकर फेंककर एक मां ने गायब हो गई। बाद में गांव के दिनेश चौधरी ने शौच करने के लिए खेत में जा रहे थे। तभी नजर पड़ा तो देखा कि खेत में एक नवजात शिशु पड़ा हुआ था। बाद में उस ग्रामीण ने गांव में हल्ला किया। जहा हल्ला सुन कर ग्रामीणों इकठ्ठा हुए जहा इसका पहचान के लिए कोशिश किया। लेकिन अता-पता नहीं चल सका है। बाद में उस व्यक्ति ने चैनपुर थाना और भभुआ चाइल्ड केयर को जानकारी दिया। जिसके आधार पर पदाधिकारियों ने पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर पूरी जानकारी हासिल किया। इसके बाद ग्रामीणों ने चाइल्ड केयर को उस बच्ची को सौंपा गया। और इसके बाद बताया गया है कि इस नवजात शिशु को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ का जांच कर चाइल्ड केयर को सौंपा गया
रिपोर्टर