कल्याण पूर्व के कचोरे में गिरा पहाड़ का हिस्सा
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Jul 15, 2024
- 99 views
कल्याण : कल्याण डोम्बिवली परिसर में लगातार हो रही बरसात के कारण कचोरे में पहाड़ी से भूस्खलन हो गया जिससे विशाल पत्थर नीचे मकानों पर जा गिरी हालांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से करीबन 40 परिवारों को स्थलान्तरण करने का नोटिस जारी कर दिया है ।
बता दे की लगातार हो रही बरसात लोगो के लिए काल बनता जा रहा है पिछले बार की बरसात में भी कचोरे पहाड़ी से भूस्खलन हुआ था और सोमवार की दोपहर भी भूस्खलन हो गया जिससे पहाड़ की मिट्टी और पत्थर नीचे बने मकानों पर आ गिरे, हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की दुर्घटना का शिकार कोई नही हुआ । वही घटना के पश्चात कडोमपा अधिकारियों ने उक्त परिसर का निरीक्षण किया और वहां के करीबन 40 से 50 परिवारों को केडीएमसी स्कूल में बने अस्थायी घरों में जाने का आग्रह किया, लेकिन कोई भी अपना घर छोड़कर वहां जाने को तैयार नही हुआ । अधिकारियों ने वहां के निवासियों से सुरक्षा की दृष्टि से अपना घर खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने का आग्रह कर उनको नोटिस जारी कर दिया है ।
रिपोर्टर