टायर फटने की वजह से पिकअप हुआ अनियंत्रित गाड़ी छोड़ तस्कर हुए फरार, पशुओं समेत पिकअप गाड़ी जप्त

कैमूर- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो टायर फटने की वजह से पशुओं से भरा पिकअप गाड़ी हुआ अनियंत्रित मौके से तस्कर फरार, प्रशासन द्वारा 8 पशुओं समेत गाड़ी को किया गया जप्त। स्थल से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम दिशा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी का पुसौली गोला बाजार के समीप टायर फट गया, जिससे की गाड़ी अनियंत्रित हो सड़क के बीचो-बीच पलटी मारने से बाल बाल बचा, आवागमन कुछ समय के लिए अवरूद्ध हो गया। गाड़ी में आठ गोवंश लदे हुए थे मौके से गाड़ी छोड़ तस्कर फरार हो गए।जिसकी खबर स्थानीय लोगों द्वारा थाना प्रशासन को दिया गया। मौके पर पहुंच थाना प्रशासन द्वारा पिकप गाड़ी को बीच सड़क से हटा आवागमन का परिचालन कराया गया। साथ ही आठ गौवंश समेत पिकप गाड़ी को जप्त किया गया। संदर्भ में अपर थाना अध्यक्ष अक्षय कुमार के द्वारा बताया गया की मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट