कायम चूर्ण की बोतल में गांजा, दो आरोपी गिरफ्तार

कल्याण : खड़कपाड़ा पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो जेल में बंद अपने दोस्त को दवा के नाम पर गांजा दे रहे थे। प्रेम बर्डे, अविनाश जाधव अपने दोस्त संकेत उदय दलवी को आधारवाड़ी जेल में गांजा दे रहे थे जिन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है ऐसी जानकारी खड़कपाड़ा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ. अमरनाथ वाघमोड़े ने दी।

डोंबिवली निवासी प्रेम बर्डे और अविनाश जाधव जेल में बंद आरोपी संकेत दलवी से मिलने के लिए गए थे। जेल के दरवाजे पर उन्होंने बताया कि संकेत दलवी को दवाओं की जरूरत है और वह उसे दवा देने के लिए आए हुए हैं। जेल गेट पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मी को शक हुआ तो उसने दवा को चेक किया तो उसने पाया कि कायम चूर्ण के बोतल में गांजा भरकर वह संकेत को देने जा रहे थे, तत्काल दोनों को वहां पर उपस्थित पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया और खड़कपाड़ा पुलिस में मामला दर्ज कराया। खड़कपाड़ा पुलिस द्वारा विस्तृत जांच शुरू की गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट