देह व्यापर में जुटी महिलाएं व उनके बच्चों के लिए सरकार विभिन्न योजना करेगी लागू

भिवंडी ।। भिवंडी शहर के रेड लाईट एरिया के नाम से विख्यात हनुमान टेकरी में देह व्यापर करने वाली महिलाएं व उनके बच्चों को शासन स्तर पर विभिन्न योजनाओं को लागू कर लाभ दिया जायेगा। इस प्रकार का आश्वासन जिला बाल संरक्षण अधिकारी रामकृष्ण रेड्डी ने दी है।           

 बतादें कि श्री साई सेवा संस्था के प्रमुख स्वाती खान ( सिंह) के मार्गदर्शन में पहली बार यहाँ के महिलाओं ने राम रहीम मंडल की स्थापना कर गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर गणेशोत्सव मना रही है.इसके समापन समारोह में जिला बाल संरक्षण अधिकारी रामकृष्ण रेड्डी बोल रहे थे। उन्होंने ने कहा कि यहां महिलाओं के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और हमने विभिन्न छात्रावासों में शिक्षा के लिए पांच छात्रों को प्रवेश दिया है तथा भविष्य में हम कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को स्वरोजगार के माध्यम से प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान करेंगे.डाॅ.स्वाति खान (सिंह) ने बताया कि इस क्षेत्र में रहने वाली महिलाए ने स्वेच्छा से बिना किसी दान के गणेशोत्सव मना रही है। इसकी  पहल करने वाली महिलाओं को जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने सम्मानित किया है इस कार्यक्रम में सम्मान पाऐ महिलाओं में उत्साह का माहौल था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट