
अजगर को देखने के लिए लोगों की लगी भिड़ वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 05, 2024
- 158 views
संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर(कैमूर)- प्रखंड के मदुरना पंचायत अंतर्गत सिरसी, नौडीहा नहर के पास एक सुबह में धान घूमने गए युवक के द्वारा एक अजगर सर्प को देखकर भयभीत हो गया और हल्ला करने लगा हल्ला की आवाज सुन कर सिवान के आसपास काम कर रहे किसान एवं राहगीरों की भीड़ लग गया जहां चलते-फिरते राहगीरों के द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया कि कुछ पेट में खाया हुआ मुंह से आगे की तरफ बाहर निकाल रहा है बाहर निकालने के बाद देखा गया तो पता चला कि पहले से एक भेड़िए को पकड़ कर खा गया था और वाहां लोगों की भीड़ को देखकर दहशत में वह बाहर निकाल दिया खाने के चलते सर्प ने कहीं इधर-उधर नहीं हीला और वही खड़ा रहा जिसकी सूचना कैमूर जंगल विभाग को दिया गया सूचना को पाते ही जंगल विभाग के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सर्प को रेस्क्यू कर ले जाकर जगदंहवा जंगलों की तरफ छोड़ दिया गया।
रिपोर्टर