अवैध बांधकाम के शिकायतकर्ता पर सहायक आयुक्त ने दर्ज करवाया केस
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 30, 2024
- 464 views
धामणकर नाका के एम डी ढाबा को तोड़ने की थी शिकायत
भिवंडी । भिवंडी नि.शहर महानगर पालिका के विभिन्न विभागों में पिछले दो वर्षो शिकायत कर्ताओ व वसूली आर.टी.आई.कार्यकर्ताओं की बाढ़ सी आयी है। ऐसे लोगों द्वारा सबसे ज्यादा निर्माणाधीन अवैध इमारतों के संबंध में आरटीआई लगाना व शिकायत करना शामिल हैं। जिनका कोई संबंध नहीं अथवा जिन्हें आरटीआई कायदे की एबीसीडी मालूम नही, वह भी शिकायत कर अधिकारी व बिल्डर से वसूली करने के लिए जुगाड़ लगाता है। पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त जगदीश जाधव ने ऐसे एक शिकायतकर्ता के खिलाफ भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में लोकसेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने व हमला करने की कोशिश करने की भारतीय न्या.स.कलम 132 व आपराधिक धमकी देना धारा 351(2) के तहत केस दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत धामणकर नाका स्थित एम.डी. ढाबा के बांधकाम को भिवंडी तालुका पुडांस निवासी अविनाश दमोदर जाधव ने तोड़ने के लिए शिकायत दर्ज करवाया था। इस संबंध में सहायक आयुक्त जगदीश जाधव ने न्याय संगत कार्रवाई की थी। किन्तु शिकायत कर्ता जाधव उक्त बांधकाम को तोड़ने के लिए जिद पर अड़ा था। पालिका के शहर विभाग कर्मचारियों द्वारा उसे समझाने की कोशिश की और कार्रवाई जारी है। इस प्रकार के कहने पर वह मोबाइल फोन निकाल कर फेसबुक लाइव कर सहायक आयुक्त के कार्य में बाध्य उत्पन्न करता और बदनामी करने की धमकी देता। पिछले सप्ताह से वह रोज कार्यालय में आता व धमकी देता और सरकारी काम में बाध्य उत्पन्न कर रहा था। जिसकी उन्होंने शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक ढोले कर रहे है।
रिपोर्टर