चोरी की घटनाओं से नागरिकों में दहशत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 07, 2024
- 173 views
भिवंडी। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल दो सीमा क्षेत्र अंर्तगत चोरी,वाहन चोरी सेंधमारी,लूट व छिनौती की हो रही दररोज की घटनाओं से नागरिकों में दहशत व्याप्त है। इसी क्रम में एक दिन में वाहन चोरी,सेंधमारी व मोबाइल चोरी की घटना घटित हुई है। पुलिस ने तीनों मामलों में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भिवंडी शहर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत कोटर गेट लंबी चाल में रहने वाले वकील दानिश हबीब अहमद मोमिन के मकान की दरवाजे की कुंडी तोड़ कर अज्ञात व्यक्ति मकान में प्रवेश किया और 28 हजार कीमत के प्रेस्टीज कंपनी का कूलर व डिनरसेट चोरी कर लिया है। वही पद्ममा नगर में टेलर की दुकान चलाने वाले दशारवतम गुच्चीराजम अदेपू अपनी मोटरसाइकिल को दुकान के सामने पार्क कर तेलंगना गये थे। अज्ञात व्यक्ति के उनकी मोटरसाइकिल का लाॅक तोड़कर चोरी कर ली है। शहर पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। शांतिनगर परिसर स्थित नागांव के पॉवर लूम कारखाने में काम करने वाले सचिन अयोध्याराम यादव ने अपना 16 हजार कीमत का मोबाइल फोन कारखाने में चार्ज पर लगाया था। अज्ञात व्यक्ति कारखाने में प्रवेश कर मोबाइल फोन चोरी की है। शहर में लगातार वाहन चोरी, सेंधमारी लूट की घटनाओं से नागरिकों में इन अज्ञात चोरों को लेकर दहशत व्याप्त है।
रिपोर्टर