पिता के लिए हनुमान था पुत्र ने बनया नपुंसक- अंबिका यादव
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 08, 2024
- 410 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)--देर शाम दुर्गावती की जनसभा में बोलते हुए पूर्व विधायक अंबिका यादव ने कहा कि जिसके पिता की मैंने कई वर्षों तक सेवा की और सारे लोग मुझे जगदा बाबू के हनुमान के रूप में जानते थे लेकिन पुत्र ने मुझे नपुंसक की संज्ञा दे डाली न पता यह कैसे मानसिकता के लोग हैं। सभा में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियो के साथ है एक तरफ भ्रष्टाचारी सांसद और सांसद के भाई है तो दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन के भाजपा के नेता निर्णय आप सबको करना है। लंबे समय से सत्ता में रहने के बाद भी आज तक दुर्गावती में एक भी सरकारी विद्यालय न मेडिकल कॉलेज बने न अस्पताल जब भी लोग घायल राष्ट्रीय राजमार्ग पर होते हैं तो बनारस के सिवा कहीं रास्ता दिखाई नहीं देता ये सत्ता में बैठे लोग क्या इतना भी नहीं कर सकते थे। डूमरैठ पथ ककरैथ पथ मराहिया मोड़ पर अंडर पास नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है क्या इन लोगों की जिम्मेदारी नहीं होती की अंडरपास के लिए सरकार से बात कर बनवा देते। प्रदेश अध्यक्ष के बेटे ने संस्कार वादी तो नहीं बन पाये लेकिन भ्रष्टाचार वादी जरूर बन गए जो चिंता का विषय है। मतदाताओं से अपील करते हुए पिंटू यादव ने कहा कि आपके गांव में पैसा बांटने लोग जाएंगे आप लोग तैयार रहे वैसे लोगों को आप अब खदेड़ेने का काम करें। पैसे के लोभ लालच में बटने की जरूरत नहीं है। सुबह नहा धोकर अपना पहला कर्तव्य पालन करते हुए मतदान केंद्र पर जाए और हाथी छाप पर मोहर लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश पांडे ने कहा कि रामगढ़ में समाजवाद नहीं राजतंत्र चल रहा है यह नाटी घान से मेहिका का चावल बनाने वाले लोग हैं। इनके अलावा जिला पार्षद सदस्य लल्लू पटेल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब यह धमकी दे रहे हैं विधायक भले नहीं सांसद तो रहूंगा गिन गिन कर बदला लिया जाएगा उनकी धमकी का परवाह नहीं करना है यदि ऐसा करते हैं तो उनको उचित जवाब दिया जाएगा। अशोक और सुधाकर में कोई फर्क नहीं है पिछले चुनाव में गिनती के दौरान दोनों एक साथ मिल गए और अंबिका यादव को हराने का काम किया। इनके अलावा केंद्रीय प्रभारी सुरेश राव लाल जी मेघाकर जिला परिषद सदस्य दीपक यादव पूर्व मुखिया अशोक यादव लाला तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता रामगढ़ के चुनाव प्रभारी शिव वचन राम तथा संचालन जिला अध्यक्ष छोटेलाल राम ने किया।
रिपोर्टर