शक्ति ग्रुप ने उठाया सफाई की जिम्मेदारी। स्थानीय लोगों को बड़ी राहत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 11, 2024
- 248 views
भिवंडी। भिवंडी महानगरपालिका मुख्यालय के पास चल रहे शक्ति ग्रुप बिल्डर के निर्माण कार्य के चलते इलाके की मुख्य सड़क पर मिट्टी और कीचड़ का जमाव हो गया था। इससे रोज़ाना सड़क पर आने-जाने वाले नागरिकों को दिक्कतें हो रही थीं और फिसलन के कारण दुर्घटनाओं का भी डर बना हुआ था। स्थानीय नागरिकों की इस समस्या को देखते हुए शक्ति ग्रुप के प्रोप्राइटर ने खुद पहल की और अपने खर्च पर सड़क की सफाई का काम शुरू कराया। इस अभियान के तहत न केवल सड़क की धुलाई की गई बल्कि उस पर फैले कीचड़ और मिट्टी को भी पूरी तरह से हटाया गया। भिवंडी महानगरपालिका के स्वच्छता विभाग ने इस प्रयास की सराहना की है। अधिकारियों ने इसे एक जिम्मेदार और अनुकरणीय कदम बताया,जिससे न सिर्फ नागरिकों की परेशानियां कम हुईं,बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी टल गया।
अशोक नगर और आसपास के इलाकों के निवासियों ने शक्ति ग्रुप के इस कदम का स्वागत किया है। लंबे समय से हो रही असुविधा और कीचड़ से निजात पाने के बाद नागरिकों ने चैन की सांस ली है.स्थानीय लोगों का कहना है कि बिल्डर की इस पहल से न सिर्फ सफाई हुई है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई है। स्वच्छता और सुरक्षा बनी प्राथमिकता शक्ति ग्रुप के इस प्रयास ने एक मिसाल कायम की है कि निर्माण कार्य के दौरान उत्पन्न समस्याओं का समाधान कैसे किया जा सकता है। यह पहल बताती है कि अगर बिल्डर और अन्य संस्थाएं स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को समझते हुए त्वरित कदम उठाएं, तो यह न केवल उनके व्यवसाय के प्रति सम्मान पैदा करता है, बल्कि नागरिकों का भरोसा भी बढ़ाता है। नागरिकों का कहना है कि शक्ति ग्रुप और अन्य बिल्डर्स आगे भी इसी तरह अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए नागरिकों के हित में ऐसे कदम उठाते रहेंगे, जिससे भिवंडी शहर का विकास और स्वच्छता दोनों ही बने रहें।
रिपोर्टर