तलेन टोल कर्मचारियों ने की कार चालकों से मारपीट, मामला हुआ दर्ज

तलेन ।। तलेन टोल प्लाजा कर्मचारियों द्वारा बुधवार रात्रि को कार सवार चालकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पिपलिया रसोड़ा निवासी कार सवार दीपक मीणा व साथी एक शादी  समारोह में शामिल होने के लिए   गांव टीटवास जा रहे थे।इस बीच तलेन स्थित टोल पर पहुंचे तो टोल कटने के बाद किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई। इस बीच टोल कर्मचारियों द्वारा कार सवार चालकों के साथ मारपीट कर दी।  मारपीट में दीपक मीणा,व रोहित को चोटे आई है।

दीपक मीणा व साथी द्वारा तलेन थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है तलेन पुलिस द्वारा   धारा  294,323,506,34भादवि के तहत अपराध पंजीबद  किया जाकर  विवेचना में लिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट