यदु यादव कोश द्वारा मेधावी छात्रों का सम्मान

भिवंडी / मुम्बई। यादव समाज की पारिवारिक परिचय पत्रिका "यदु यादव कोश" द्वारा मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह कांदिवली वेस्ट में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता स्थानीय भाजपा नगरसेवक कमलेश यादव ने किया। कार्यक्रम की शुरुवात में पत्रिका के संपादक एस एन यादव ने सम्मानित होने वाले छात्र व छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दिया। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर अंधेरी पूर्व के दिवंगत भाजपा नेता नगरसेवक सुनील यादव को श्रद्धांजलि दी गयी। समारोह को संबोधित करते हुए शिवसेना के राष्ट्रीय संघटक डॉ दृगेश यादव ने कहा कि शिक्षा का जीवन मे काफी महत्व है। शिक्षा जीवन का मूल मंत्र है। खुशी इंटरप्राइजेज के सीएमडी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आज सम्मानित होने वाले बच्चे देश का भविष्य हैं, उन्हें मेहनत से पढ़ाई कर समाज व देश का नाम रौशन करना चाहिए। समारोह अध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि शिक्षित होने के बाद व्यक्ति सर्वगुण संपन्न हो जाता है। शिक्षा ही ऐसी चीज है जो उत्तम जीवन जीना सिखाती है। सम्मानित होने वाले बच्चों को हमारी तरफ से बधाई व शुभकामनाये। अन्य अतिथियों में एल एस यादव लल्लन, पूर्व कस्टम अधिकारी एम पी यादव, पृथ्वी ग्रुप बिल्डर्स के जनार्दन यादव व डॉ शैलेश यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में टी के यादव, मानिकचंद यादव, जगदीश यादव, फोटोग्राफर शुभम भरत यादव, बद्री यादव,जितेंद्र यादव, जेपी यादव, तारा कैटरर्स के महेश यादव,सुक्खू यादव, सुरेश यादव,झुल्लूर यादव, गायक चंद्रजीत यादव, पत्रकार एस आर यादव, अमरजीत यादव, पूर्व नगरसेवक लालजी यादव, गोविंद यादव , डॉ रामनरेश यादव को सम्मानित करने के अलावा 32 मेधावी छात्रों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अंत मे पत्रिका के संपादक एस एन यादव ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट