चरित्र पर शंका के चलते हुआ विवाद और फिर कर दी पत्नी की हत्या, चाकू से नाक भी काटी

हत्या के आरोपी को 12 घण्टे के भीतर ही लिया हिरासत में


 सुठालिया, राजगढ़ ।। थाना क्षेत्र सुठालिया के ग्राम नापानेरा में एक महिला की हत्या की सूचना मिलने पर थाने की पुलिस टीम तत्काल हरकत में आ गई। वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत करा कर तत्काल मौके पर पहुंचे जहां का मंजर मन को विचलित करने वाला था जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।                                             

दिनांक 20.05.2021 को सुबह होते होते ही सूचना मिली कि ग्राम नापानेरा मे एक महिला की हत्या हो गई है सूचना से अवगत कराने उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त किये जाकर ग्राम नापानेरा पहुंचे जहां नापानेरा मे हरिसिह सोंधिया के घर के आंगन मे एक महिला मृत अवस्था मे पडी मिली ज्ञात हुआ कि वह हरिसिह सौंधिया की पत्नी मंजूबाई सौंधिया है मौके पर हरिसिह सोंधिया का लडका हेमराज सौंधिया मिला जिससे पूछताछ करने पर उसने जो बताया वह आश्चर्यचकित करने वाला था। 

हेमराज ने बताया कि मेरे पिताजी हरिसिह सोंधिया मेरी मां मंजूबाई सौंधिया के चरित्र पर शंका करते थे और घर से कहीं बाहर आने जाने पर उससे लडाई झगडा करते थे, आज सुबह करीब 07.00 बजे मेरी मां दूध लेने पडोस मे गई थी, दूध लेकर जैसे ही वह घर के अंदर आई तभी मेरे पिता हरिसिह ने उसके सीने और पेट मे चाकू मारा मेरी आंगन मे गिर गई तो उसे मेरे पिता ने डण्डे से मारा और चाकू से उसकी नाक काट दी मै बचाने आया तो मेरे पिता ने मुझे भी चाकू से मारा मैने चिल्लाचोट की तो मेरे पिता हरिसिह घर से भाग गये। फरियादी हेमराज पिता हरिसिह सौंधिया उम्र 17 साल निवासी ग्राम नापानेरा की रिपोर्ट पर थाना सुठालिया में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 214/2021 धारा 323,302 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया तथा आरोपी की तलाश करना शुरु की। 

जिला पुलिस कप्तान द्वारा मामले में त्वरित संज्ञान लेकर आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु विशेष निर्देश दिए आदेश के पालन में अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुठालिया द्वारा थाने पर टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरु की शाम होते होते ही थाना प्रभारी सुठालिया को सूचना मिली कि आरोपी हरिसिंह सौध्या कही जाने के लिये घूरैल जोड पर खडा है तभी देर न करते हुए तत्काल रवाना होकर थाना प्रभारी सुठालिया अपनी टीम के साथ घुरैल जोड पर पहुंचे जहां आरोपी हरिसिह खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं आरोपी हरिसिह जाति सौंधिया उम्र 44 साल निवासी ग्राम नापानेरा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी के बताए अनुसार घटना में प्रयुक्त  चाकू व डंडा आरोपी के घर के पास से विधिवत जप्त किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष जे.आर.पर पेश किया जा रहा है।                                           

हत्या जैसे गंभीर अपराध को कारित कर फरार हुए अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सुठालिया निरीक्षक दुर्जनसिंह बरकडे व उनकी टीम के उनि सूरजसिह जादौन, प्रधान आरक्षक 700 करतारसिह, प्रधान आरक्षक 486 अरविंद शर्मा एसडीओपी कार्यालय ब्यावरा, आरक्षक 687 सूरज, आरक्षक 583 सतीश त्यागी, आरक्षक 156 रामस्वरुप, आरक्षक 858 मनीष, आरक्षक आर 259 जितेन्द्र एवं चालक 162 विनोद का महत्वपुर्ण व सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट